NSCT - नेशनल सेल्फ केयर ट्रस्ट/टीम

About us

सेवा परमो धर्मः की भावना से प्रेरित होकर "हम सबका , हम सबके लिए, हम सबके द्वारा" के समभाव से NSCT यानी "नेशनल सेल्फ केयर ट्रस्ट/टीम" उत्तर प्रदेश तथा देश भर के विभिन्न संवर्गों से जुड़े हुए नागरिकों/कर्मचारियों/अधिकारियों/संविदाकर्मियों समेत सभी जनमानस की जरूरी आर्थिक, सामाजिक एवं विभिन्न सहायता हेतु बनाई गई टीम है। यह टीम उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विभिन्न संवर्गों के जन मानस द्वारा मांग किए जाने के उपरांत सभी के लिए यह नया अभिनव कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिसकी स्थापना 26 फरवरी 2025 को हो रही है।

NSCT का लक्ष्य

NSCT का लक्ष्य पूरे प्रदेश के समस्त संवर्गों को एक प्लेटफार्म पर जोड़कर सभी के सुख दुख में आवश्यकतानुसार परिवार रूपी हिस्सा बनकर एक दूसरे का सहयोग करना है। संस्था से जुड़े हुए वैधानिक सदस्यों को किसी भी अपरिहार्य स्थिति में उन्हें और उनके परिवारों को नियमानुसार संतोषजनक आर्थिक सहायता प्रदान करना NSCT का मुख्य लक्ष्य है।

NSCT की योजनाएं

NSCT से जुड़ने के लिए 4 संवर्ग निर्धारित हैं, जिसमें देश प्रदेश के सभी प्रकार के जनमानस को समाहित करने का प्रयास किया गया है। प्रत्येक सदस्य को अपने संवर्ग के अंतर्गत चलाई जाने वाली योजना या आवश्यकता पड़ने पर चारों संवर्ग की सामूहिक योजना में सहयोग करना अनिवार्य होगा।

NSCT मंच से किसी सदस्य की असामयिक मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को 50लाख से एक करोड़ रुपए* तक की सहयोग राशि नियमानुसार प्रदान किए जाने की व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त NSCT द्वारा जन कल्याण हेतु दान, सहयोग, सदस्यों की गंभीर बीमारी पर उपचार, सदस्यों की बेटियों की शादी हेतु सहयोग, पढ़ाई लिखाई हेतु सहयोग , रक्तदान शिविरों का आयोजन करके जरूरतमंदों को रक्तदान, आर्गन डोनर की व्यवस्था , रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना तथा समय समय पर विभिन्न योजनाएं चलाई जाएंगी। विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक, समाजिक आयोजनों में भी संस्था द्वारा सहयोग और भागीदारी की जायेगी।

image

NSCT से कौन जुड़ सकता है

NSCT जैसा कि प्रदेश के समस्त संवर्गों के लिए कार्य कर रही है। अतएव सभी इस व्यवस्था से जुड़कर लाभान्वित हो और एक दूसरे के सुख दुख में आसानी से खड़े हो सके इस हेतु प्रदेश के विभिन्न संवर्गों को 4 भागो में बांटा गया है, जो इस प्रकार है-

संवर्ग A(सरकारी व संविदाकर्मी संवर्ग ) - इस संवर्ग के अंतर्गत प्रदेश के समस्त सरकारी विभाग एवं सरकारी बैंक में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी/संविदाकर्मी लोग जुड़ सकते है।

संवर्ग B(प्राइवेट कर्मी संवर्ग) - इस संवर्ग के अंतर्गत प्रदेश के समस्त प्राइवेट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मी , प्राइवेट बैंक कर्मी एवं अन्य सभी प्राइवेट संस्थानों में कार्यरत लोग जुड़ सकते है।

संवर्ग C(प्रोफेशनल संवर्ग) - इस संवर्ग के अंतर्गत प्रदेश के समस्त प्रोफेशनल संवर्ग से आने वाले लोग जुड़ सकते है।

संवर्ग D(अन्य संवर्ग)- इस संवर्ग के अंतर्गत प्रदेश के उपरोक्त संवर्ग से इतर आने वाले सभी लोग जुड़ सकते है।

उपरोक्त सभी संवर्गों में जुड़ने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 55 वर्ष होगी किंतु 55 वर्ष की उम्र तक जुड़ने वाले सदस्य 62 वर्ष तक वैधानिक सदस्य बने रह सकेंगे और सभी व्यवस्थाओं का अंग बने रह सकेंगे।

NSCT से कैसे जुड़ें

NSCT से जुड़ने के लिए वेबसाइट https://nsctup.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें, साथ ही NSCT के टेलीग्राम /व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़ जाए, समस्त अपडेट और जानकारी आपको टेलीग्राम ग्रुप से मिल जाएगी। संस्था जुड़ने के लिए प्रथम 1100 सदस्यों को निःशुल्क तथा उसके बाद मात्र 51/- का दान व्यवस्था संचालन हेतु देय होगा।

NSCT का संचालन

NSCT के संचालन हेतु प्रदेश ,जिले ,मंडल तथा ब्लॉक इकाई तक पदाधिकारियों का गठन किया जाएगा, जिसमें यथासंभव समस्त संवर्ग से आने वाले जनमानस को समाहित किया जाएगा। स्वतः सेवा भाव से बिना किसी लाभ की आकांक्षा रखने वाले साथी जिम्मेदारी ले सकते हैं जिसके लिए संस्थापक मंडल या कोर टीम से संपर्क कर सकते हैं।