Registration number 130/2025
नेशनल सेल्फ केयर टीम (NSCT) "सेवा परमो धर्मः" की भावना से प्रेरित होकर "हम सबका, हम सबके लिए, हम सबके द्वारा" के समभाव से देश प्रदेश के सभी संवर्गो के अंतर्गत आने वाले नागरिकों/कर्मचारियों/अधिकारियों/संविदाकर्मियों समेत सभी जनमानस की जरूरी आर्थिक, सामाजिक एवं विभिन्न प्रकार की सहायता हेतु बनाई गई टीम है। इस टीम का उद्देश्य टीम से जुड़े हुए सदस्यों की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिवारों/आश्रितों को 50लाख से 1करोड़ रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करना, बेटियों की शादी में सहयोग करना, गंभीर बीमारी में उपचार हेतु मदद करना, पढ़ाई लिखाई हेतु सहायता करना, रक्तदान शिविरों का आयोजन करना, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना तथा विभिन्न सामाजिक सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन करना है।
Name : NOBEL SELF CARE TRUST
A/C – 44221653598
IFSC- SBIN0004557
Branch - Mumfordganj
संस्था द्वारा 50लाख से 1करोड़ तक का सहयोग दिवंगत के आश्रित को
बेटियों के विवाह में प्रोत्साहन स्वरूप आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना